यूपी डेस्क,30 अप्रैल. कोरोना के कहर ने हर किसी को निशाने पर ले रखा है. कई नामचीन हस्तियों के साथ उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली शूटर दादी’ के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर ने आज जिंदगी की आखरी साँस ली. वे 89 वर्ष की थीं. चंद्रो तोमर कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. वे बागपत में अपने परिवार के साथ रहती थी. उनकी अस्वस्थता के बारे में जानने के बाद राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर उनके शीध्र ठीक होने की कामना की थी.
वे भारत की पहली महिला थीं जिन्होंने निशानेबाजी को उस उम्र में अपनाया जब लोग रिटायरमेंट ले लेते हैं. जी हाँ 60 साल से अधिक उम्र के बावजूद उन्होंने निशानेबाजी में हाथ आजमाया और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीत एक जीत की प्रतीक बन गयीं. लोग प्यार से उन्हें शूटर दादी बुलाते थे. उन्हें भारत ही नही विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज के तौर पर जाना जाता है. उनकी मौत की खबर ने सबको निराश किया है.
PNCB