मुहल्ले वासियों ने घर जाकर दी बधाई
आरा. जब किसी मुहल्ले या शहर में कोई अपने पढ़ाई, खेल या किसी अन्य विशेष कलाओं से उस जगह का नाम रौशन करता है तो वहाँ के लोग भी उस शख्स की सफलता पर बधाई देता है और उसके हौसले को और उड़ान पर जाने के लिए अपने उत्साह से उसे लबरेज कर देता है. कुछ ऐसा ही आजकल मिश्र टोला की रहने वाली साक्षी के साथ है. साक्षी कुमारी ने मैट्रिक में 85 प्रतिशत अंको(425) के साथ उतीर्ण हो अपने मुहल्ले में डंका बजाया है. हालांकि जिले में कई छात्रों ने इससे अधिक अंक अर्जित किया है और उन्हें कई संस्थानों और अधिकारियों ने सम्मानित किया है,लेकिन साक्षी अपने मुहल्ले की अभी स्टार है.
साक्षी हरखेंन कुमार गायन स्थली की छात्रा है. साक्षी के पिता शैलेश ओझा एक दवा कम्पनी में कार्य करते हैं और माता ममता देवी गृहणी है. बेटी की सफलता पर परिवार ही नही पूरा मुहल्ला गदगद है. अपनी सफलता के बाद साक्षी ने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है. वह अपने सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती है. वह कहती है कि जबतक माता-पिता शिक्षा के लिए बच्चियों को प्रेरित नही करेंगे शिक्षा का अलख नही जलेगा. वह अपने गुरु अमरेंद्र कुमार सिंह और वंशीधर मिश्रा के प्रति काफी कृतज्ञता जाहिर करती है जिन्होंने लॉक डाउन जैसे समय मे भी ऑनलाइन पढ़ाई के जरिये छात्रों को शिक्षा से वंचित नही रहने दिया. वह कहती है इसी तरह वह आगे भी अपने लक्ष्य तक परिश्रम इसी तरह करती रहेगी.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट