बिहार में स्कूल कॉलेज और दुकानों को लेकर बड़ा अपडेट

बिहार में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अहम समीक्षा बैठक की इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने ऐलान कर दिया है कि फिलहाल स्कूल और कॉलेज 18 अप्रैल तक बिहार में बंद रहेंगे. हालांकि जिन स्कूल कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं वह जारी रहेंगी. इसके अलावा 30 अप्रैल तक बिहार में सभी दुकानों को शाम 7:00 बजे तक ही खुला रखने का आदेश दिया गया है.

सभी कार्यालय में अधिकतम 35 फ़ीसदी स्टाफ ही दफ्तर आएंगे. सभी धार्मिक स्थलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सिनेमा हॉल में सिर्फ 50 फ़ीसदी दर्शक ही एक बार में आ सकेंगे .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि एक बार फिर अगले 3 से 4 दिनों में स्थिति की समीक्षा करने के बाद आगे निर्णय लेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी सार्वजनिक जगह पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा. उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी है. स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच सघन टीकाकरण कार्यक्रम बिहार में चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि अगले कुछ दिनों में राज्यपाल सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे जिसमें बिहार के हालात पर चर्चा होगी.




राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post