बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परीक्षाफल की घोषणा आज की गयी. परीक्षाफल में विज्ञान संकाय में सोनाली कुमारी ने कुल 471 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही वाणिज्य संकाय में सुगंधा कुमारी ने कुल 471 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही कला संकाय में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय में तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
आपको बता दें कि बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में कुल 361597 विद्यार्थी प्रथम स्थान में 542993 विद्यार्थी द्वितीय स्थान में और 141352 विद्यार्थी तृतीय स्थान में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.04% है । जिसमें कुल 1340267 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें 696589 छात्र और 643678 छात्राएं सम्मिलित हुई थी.
बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 आज जारी परीक्षा फल को समिति के वेबसाइट http://results.biharboardonline.com पर देख सकते हैंं.
विज्ञान संकाय का परीक्षाफल
बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में कुल 539121 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें कुल 368511 छात्र तथा 170620 छात्राएं शामिल थी
विज्ञान संकाय में कुल 214000 657 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 188574 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 8036 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.
वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल
बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में कुल 73901 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें कुल 48441 छात्र तथा 25460 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें कुल 37258 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 24242 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 6106 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.
कला संकाय का परीक्षाफल
2021 की परीक्षा में कला संकाय में कुल 726716 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें दो लाख 79312 छात्र और 443404 छात्राएं शामिल हुई जिसमें 109530 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 329926 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 127194 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.
राजेश तिवारी