सावधानी बरतने में ही समझदारी है क्योंकि जैसे-जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है और बिहार के बाहर से लोग अपने घर लौट रहे हैं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. बिहार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक बार फिर हर दिन के आंकड़े जारी हो रहे हैं.
25 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं वह यह बताने के लिए काफी है कि अब पूरी तरह अलर्ट रहना कितना जरूरी है. सिर्फ 24 मार्च की जांच रिपोर्ट पर गौर करें तो अररिया में 50 और पटना में 54 नये मामलों सहित पूरे बिहार में 258 पॉजिटिव मरीज मिले हैं .
एक तरफ जहां महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन लग चुका है. केरल और पंजाब में भी स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है. इसके अलावा दिल्ली यूपी और गुजरात में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
pncb