प्रारंभिक स्कूलों को शिक्षा विभाग की गाइडलाइंस का इंतजार

बिहार सरकार ने आखिरकार एक साल के बाद राज्य के तमाम सरकारी और निजी प्रारंभिक स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि एक मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खुल जाएंगे. पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने इस बात की जानकारी दी थी कि कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को खोलने को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला होगा.

सरकारी स्कूल

बिहार के तमाम स्कूल कोविड 19 के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से 14 मार्च 2020 से ही बंद पड़े हैं. 4 जनवरी 2021 को कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले गए थे. 8 फरवरी 2021 से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोले गए और अब 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल भी खुल जाएंगे.




शिक्षा विभाग जारी करेगा विस्तृत गाइडलाइंस

राज्य सरकार के सैद्धांतिक निर्णय के बाद अब बिहार का शिक्षा विभाग प्रारंभिक स्कूलों को खोलने के बारे में विस्तृत गाइडलाइंस जारी करेगा. कोविड-19 की वजह से बने हुए खतरे के कारण शिक्षा विभाग और राज्य सरकार बेहद सावधानी पूर्वक फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. यही वजह है कि स्कूलों में फिलहाल 50% से ज्यादा छात्रों को आने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइंस का भी स्कूलों को सख्ती से पालन करना होगा. सरकार 15 दिन के बाद सभी स्कूलों की स्थिति की समीक्षा करेगी जिसके बाद आगे इन स्कूलों को लेकर सरकार फैसला लेगी.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post