बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र से पहले बिहार विधान परिषद के 197वें सत्र के सफल संचालन को लेकर कार्यकारी सभापति ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई.
इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय, भाााजपा सदस्य नवल किशोर यादव, केदार नाथ पांडेय, नीरज कुमार, प्रो गुलाम गौस, रामचन्द्र पूर्वे, आदित्य नारायण पांडेय, प्रेमचंद मिश्र और मो. गुलाम रसूल ने भाग लिया.
बैठक में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष के कोरोना आपदा के बाद यह मेेरा पहला सत्र होगा इस कारण मेरा सुझाव होगा कि प्रश्न काल एवं जनता से जुड़े विषयों पर सदन मेंं शान्ति पूर्वक विचार विमर्श में भाग लें. साथ ही सरकार को जनसरोकार के विषयों पर सहमति से किसी निष्कर्ष तक पहुँचेंं. लोकतंत्र में जनता अपनी समस्या और उसके समाधान हेतु सदन में होने वाले विमर्श पर भी नज़र रखती हैं तो उन्हे इस लोकतंत्रिक संस्थान में भरोसा रखने के लिए सार्थक प्रयास करना होगा. सभापति के सुझाव को स्वीकार करते हुए सभी दलों के नेताओं ने आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं सौहार्दपूर्ण संचालन हेतु सार्थक सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही.
इस बैठक में बिहार विधान परिषद् सचिवालय के कार्यकारी सचिव बिनोद कुमार, उप सचिव शम्भु शरण तिवारी एवं अवर सचिव विश्वजीत कुमार सिन्हा ने भी भाग लिया.
राजेश तिवारी