बिहार में 4 जनवरी से ही हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, कोचिंग और कॉलेज खुल चुके हैं. सरकार की ओर से कहा गया था कि प्राथमिक स्कूलों के खोलने पर फैसला 15 दिन बाद होगा. इस बयान के बाद बीस दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. अब छोटे बच्चों के पैरेंट्स को बेसब्री से इंतजार है सरकार के अगले स्टेप का. दरअसल 4 जनवरी से स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद कुछ स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आए थे जिसके बाद सरकार की ओर से इन मामलों पर खास ध्यान दिया जा रहा था.
कोरोना के मामलों के साथ भीषण ठंड के कारण अब सरकार ने इस मामले पर होने वाली बैठक को फिलहाल टाल दिया है. स्कूल खोलने को लेकर अब क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक 30 जनवरी को संभावित है जिसमें प्राथमिक स्कूलों को खोलने या ना खोलने पर फैसला हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक कोविड के घटते मामलों के मद्देनजर शिक्षा विभाग प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को खोलने का मन बना चुका है. लेकिन आखिरी फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है.
pncb