थाना प्रभारी संजय शंकर, एएसआई देवचन्द्र सिंह और सिपाही भूषण सस्पेंड
भोजपुर जिले के कोईलवर में दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने वाले थानेदार को खासा भारी पड़ गया है. मीडिया में उनके नृत्य का वीडियो के वायरल होते ही पटना के जोनल आईजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार संजय शंकर समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड होने वाले पुलिसवालों में थाना प्रभारी संजय शंकर, एएसआई देवचन्द्र सिंह और सिपाही भूषण शामिल है. इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आईजी नैयर हसनैन खान ने विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जिले के एसपी क्षत्रनील सिंह को दिया है. आईजी ने कोईलवर थाना के वैसे तमाम कर्मियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा है जो इस कार्यक्रम में शामिल थे.पूरे मामले में आईजी ने एसपी से तीन दिनों में ही जांच रिपोर्ट भी मांगी है. सरस्वती कला केंद्र ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. वहीँ पर बार बालाओं के नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बार-बालाओं के साथ थानेदार की उपस्थिति में पुलिसवालों ने भी जम कर ठुमके लगाए और नोट भी उड़ाए थे.