राष्ट्रीय पार्टी की राष्ट्रीय कमिटी में बिहार से एक भी राष्ट्रीय मंत्री नहीं

यही सच्चाई है देश में सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने काफी देर से अपनी नई टीम की घोषणा की है. इस टीम में बिहार के भी कुछ लोगों को जगह दी गई है जिनमें से प्रमुख तौर पर चार प्रवक्ता और एक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी शामिल है. लेकिन इस राष्ट्रीय कमेटी में बिहार से एक भी राष्ट्रीय मंत्री नहीं है.

पिछली बार पार्टी के एमएलसी रजनीश कुमार को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया था इस बार उनकी भी छुट्टी कर दी गई है. नई टीम में 13 राष्ट्रीय मंत्री हैं लेकिन बिहार से एक भी राष्ट्रीय मंत्री शामिल नहीं किया गया है. यही नहीं, नड्डा की टीम में 8 महामंत्री बनाए गए हैं उनमें भी एक भी बिहार का नेता शामिल नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले घोषित पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी में बिहार की अनदेखी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.




राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post