चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है.
नए सुरक्षा मानकों के तहत होंगे चुनाव
पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई गई एक बूथ पर 1000 मतदाताओं में
चुनाव आयोग के मुताबिक करोना काल में चुनाव के लिए 700000 सैनिटाइजर 600000 पीपीटी का होगा इस्तेमाल
चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी
चुनाव आयोग के मुताबिक 80 वर्ष या उससे ऊपर की उम्र वाले लोग पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे
इस बार होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पूरा जो क्वारंटाइन में है वह सबसे बाद में वोट डालेंगे
5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे
उम्मीदवारों के साथ दो और लोग रह सकते हैं
नामांकन में 2 से ज्यादा वाहन नहीं होंगे
कोरोना मरीज वोट डाल सकेंगे
नामांकन ऑनलाइन भी भर सकेंगे
अंतिम वक्त में कोना मरीज कर सकेंगे मतदान
चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा प्रचार :CCE
For Live click here-
हर बूथ एक हजार ही मतदाता होंगे
6 लाख ppe किट का होगा इस्तेमाल
7 फरवरी 2020 को मतदाता सूची का इलाज
46 लाख मस्क होगा इस्तेमाल
7 लाख हैंड सैनिटाइजर का होगा इस्तेमाल
बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 79लाख
बिहार में महिला वोटर तीन करोड़ 39 लाख
पुरुष वोटर 3 करोड़ 70 लाख
एक करोड़ 89 लाख बैलट ईवीएम होंगे
बिहार में 3 चरणों में होगा चुनाव .
पहला चरण 28 oct- 71 सीट 16 जिले
दूसरा चरण 3 Nov- 94 सीटों 17 जिले
तीसरा चरण 7Nov- 78 सीट 15 जिले
पटना में पहले चरण में होगा चुनाव.
10 नवंबर को आएंगे नतीजे
राजेश तिवारी