28 से खुलेंगे बिहार के हाई स्कूल

बिहार में हाई स्कूल 28 सितंबर से खुल जाएंगे. शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक अहम बैठक में यह फैसला लिया है. इसके बाद स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है.

दिशानिर्देश

स्कूल 28 सितंबर से क्लास 9 से 12 के लिए जरूर खुल जाएंगे, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी बच्चे को स्कूल भेजने के लिए फोर्स नहीं किया जा सकता. जब तक अभिभावक लिखित इजाजत ना दें तब तक बच्चे स्कूल नहीं जा सकते. इजाजत मिलने के बाद भी कोई भी छात्र हफ्ते में सिर्फ दो ही दिन क्लास अटेंड कर सकता है. स्कूलों को सैनिटाइजर और मास्क समेत कोविड-19 से जुड़ी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी. स्कूलों में 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ही उपस्थित रहेंगे.ऑनलाइन क्लासेज पहले की तरह चलती रहेगी.




pncb

By dnv md

Related Post