‘किसान बिल पास होने पर नीतीश कुमार की चुप्पी ठीक नहीं’

देश की आत्मा के साथ खिलवाड़ करना बंद करे मोदी सरकार

युवा कांग्रेस नेता ई कमलेश ने कहा कि निजीकरण को बढ़ावा देने वाली नरेंद्र मोदी सरकार अब देश की आत्मा किसानोंं के साथ खिलवाड़ करने देश की अर्थव्यवस्था को रसातल में ले जाने पर आमादा हो गयी है ऐसे में देश के कृषि मंत्री रह चुके और हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी ठीक नही है. पटना के फुलवारी शरीफ में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर युवा कार्यकताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए ई कमलेश ने कहा कि ऐसे अहंकारी और पूंजीपतियों का दामन भरने वाली नरेंद्र मोदी सरकार का साथ देने वाली नीतीश कुमार की सरकार का आगामी विधानसभा चुनावो में पतन निश्चित हो गया है.




उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधान मंत्री को किसानोंं के खून पसीने से कोई मतलब नही रह गया है उसी तरह बिहार में भी अपराधिक वारदातों और शराबबंदी में नशे के व्यापरियों द्वारा पटना सहित कई जिलों में मचाया जा रहा तांडव रोकने में नितीश कुमार की सरकार पूरी तरह विफल हो गयी. कांग्रेस नेता ई कमलेश ने कहा की जिस तरह से मोदी सरकार रेलवे सहित सेक्टरों को निजीकरण करने पर तुली है उससे लगता है एक दिन पूरी सरकार का ही निजिकरण न करके रख दे. उन्होंने कहा कि देश की दुर्दशा को कांग्रेस और समर्थक दलों की सरकार ही सुधार सकती है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि आगामी विधान सभा चुनावों में कांग्रेस और सहयोगियों दलों के उम्मीदवारों को जीत सुनिश्चित कराने के लिए आमजन को जागरूक करते रहेंं.

अजीत

By dnv md

Related Post