कहते हैं कि शिक्षक की गोद में निर्माण और प्रलय दोनों खेलते हैं. भारतीय परंपरा में तो शिक्षक का स्थान भगवान से भी ऊपर बताया गया है. सीवान में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिष्यों ने अपने गुरू के प्रति आभार जताते हुए सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रभा फाउंडेशन ट्रस्ट और स्नेही रेडियो की ओर से दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवम् अस्पताल के प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने साल ओढा कर डी ए वी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ रामानंद पाण्डेय को सम्मानित किया. डॉ योगेन्द्र नाथ पाण्डेय और मधुसूदन ने कलम भेंट कर डॉ पाण्डेय को सम्मानित किया.
इस अवसर पर डॉ रामानंद पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्षरण को रोकने और पुराने दौर की वापसी के लिए जो शिक्षक रहें हैं, शिक्षक हैं और शिक्षक होने वालोंको सार्थक और इमानदार प्रयास करना होगा.
दआमेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने कहा कि डॉक्टर रामानंद पाण्डेय ने शिक्षा शिक्षण के गौरव के लिए अपने आचरण से नजीर पेश किया है.
हीरेश