आज दिनांक भोजपुर जिला के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से एक प्रतिनिधिमंडल मिला। सदस्यों ने मिलकर पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा के छात्रों के लिए बने नवनिर्मित छात्रवास को तुरंत आवंटन कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। समस्या को सुनने के बाद उन्होंने तुरंत आवटन करने का आश्वासन दिया और कहा कि वे एक सप्ताह में इस सम्बंध में आवश्यक जानकारी जुटाकर सदस्यों को बताएंगे साथ ही यथाशीघ्र छात्रावास आवंटन की दिशा में उचित कार्रवाई करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश युवा जदयू महासचिव अभिषेक मेहता, देवेंद्र कुमार सिंह,महिला सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गावती कुमार ,अमित रंजन उर्फ सुनिल कुमार ,आकाश कुशवाहा शामिल थे। ज्ञात हो कि अभिषेक मेहता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल इन मांगों को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी से भी मिल चुका है।
पटना नाउ ब्यूरो