बिहार में 16 दिनों का एक और लॉकडाउन लगने के बाद लोगों के जेहन में यह सवाल बार-बार आ रहा था कि आखिर इस दौरान कौन-कौन सी दुकान खुलेगी, कौन-कौन से दफ्तर खुलेंगे और इनके खुलने की अवधि क्या होगी.
सरकार ने एक ओर जहां 1 अगस्त से 16 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा की है, वही हर जिले में परिस्थितियों के मुताबिक जिलाधिकारी को फैसला लेने का अधिकार दिया है.
पटना डीएम कुमार रवि ने देर रात निर्देश जारी किया है. पटना में 1 अगस्त से 16 अगस्त के बीच सभी दुकानें और दफ्तर खुल सकते हैं. हालांकि उनके लिए खुलने की अवधि सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे के बीच होगी. निजी प्रतिष्ठान 50% स्टाफ के साथ काम कर सकते हैं.
फल सब्जी और मांस मछली की दुकानों के लिए भी समय तय किया गया है. फल सब्जी और मांस मछली की दुकानें सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक और दोपहर 3:00 से शाम 7:00 बजे तक खुलेगी. रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
किसी भी शॉपिंग मॉल में स्थित दुकान नहीं खुलेगी.
रेस्टोरेंट, ढाबा या भोजनालय से सिर्फ होम डिलीवरी या टेक अवे सर्विस होगी.
सबसे महत्वपूर्ण, आपको अपनी जरूरत की चीजें घर के नजदीक दुकान से ही लेनी होगी. बेवजह और नियम विरुद्ध सड़क पर पकड़े जाने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी.
PNCB