50 हजार के करीब पहुंचा बिहार में कोरोना

By Pnc Desk Jul 30, 2020 #Bihar corona update

आपकी और हमारी बेपरवाही से बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा

बिहार में कोरोना मरीजों के 2082 नये मामले सामने आये हैं. बिहार में अब 50 हजार के नजदीक पहुंच गया है कोरोना मरीजों का आंकड़ा. अब तक 48001 मरीज पॉजीटिव हो चुके हैं. हालंकि इनमें से करीब 32 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं. लेकिन राज्य में टोटल लॉकडाउन के बावजूद जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वो सोंचने को मजबूर करती है.




पटना मे विशेष रुप से मरीजोॆ की संख्या में हर दिन 400 से 600 तक का इजाफा हो रहा है. गुरुवार को पटना में 410 नये मरीज मिले हैं. नालंदा में 137, रोहतास में 105, भागलपुर में 96 और भोजपुर में 76 नये मरीज मिले हैं. वहीं वैशाली में 71, दरभंगा में 18, मुजफ्फरपुर में 21, गया में 66, बक्सर में 52 और पश्चिम चंपारण में 87 पॉजीटिव मरीज मिले हैं.

आपको ये जानना चाहिए कि बिहार में 15 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 20173 थी. 16 जुलाई से राज्य में लॉकडाउन लगाया गया ताकि पॉजीटिव केस की संख्या घटे. लेकिन 15 दिन में ये आकंड़ा 48001 तक पहुंच गया. 15 दिन में बिहार में करीब 2.5 गुना मरीज बढ़ गए.

राजेश तिवारी

Related Post