पटना के अनीसाबाद बाइपास में पंजाब नेशनल बैंक में हुई भीषण डकैती में फरार एक अपराधी आकाश को बेउर थाना की पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा जब वह इस डकैती में बकाये हिस्सेदारी के एक लाख रुपये लेने अपने दुसरे अपराधी साथी की तलाश में पहुंचा था. पीएनबी में 52 लाख रुपए की डकैती मामले में बेउर थाना की पुलिस को आकाश की गिरफ्तारी के बाद उसके घर से तीन लाख नगद रूपये भी बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने उसके पास से लूटी गई रकम से एक सेकेण्ड हैण्ड खरीदी नैनो कार और एक देशी लोडेड कट्टा भी बरामद किया है.
इस कांड में शामिल छठे अपराधी आकाश की गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस टीम को बताया है कि वह अपने साथी अजित की तलाश में आया था जिसके पास उसके हिस्से का बकाया एक लाख रुपया है. अजित भी इस बैंक डकैती में शामिल था जो लूटी गई रकम में से आकाश को छह लाख ही दिया था और एक लाख लेकर फरार चल रहा है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है उसके बाद उसे जेल भेजा जायेगा. गिरफ्तार अपराधी आकाश पर आर्म्स एक्ट के 2 और चोरी का एक एफआईआर पहले से दर्ज है. पुलिस के मुताबिक आकाश पहले भी कई बार जेल जा चुका है.
Ajeet