बिहार में कोरोना बेलगाम होता दिख रहा है. आज एक ही दिन में 1266 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद हड़कंप मचा है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16305 हो गई है इनमें से 10991 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 118 लोगों की मौत हो चुकी है आज पटना में सबसे ज्यादा 177 मरीज एक साथ मिले हैं.
जिलावार नये मरीजों की संख्या
संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. बक्सर में अब 17 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. वही सीतामढ़ी में 13 जुलाई से 20 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पटना में भी जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ा है इससे यह संभावना जताई जा रही है कि 16 जुलाई के बाद फिर आगे भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है.
राजेश तिवारी