कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने कड़ा फैसला किया है. बिहार के सभी जिलाधिकारियों को सरकार ने लॉकडाउन लगाने के लिए अधिकृत कर दिया है. पटना में जिलाधिकारी कुमार रवि ने 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉक डाउन करने की घोषणा की है. इस दौरान पटना पूरी तरह बंद रहेगा. हालांकि आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी. सरकारी और निजी तमाम दफ्तर बंद रहेंगे सभी दुकानें बंद रहेंगी सिर्फ अस्पताल और अन्य इमरजेंसी सेवाओं को खुला रखने की छूट दी गई है बता दें कि पटना में मंगलवार शाम तक 1400 पॉजीटिव हो चुके थे. कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की पटना में अब तक मौत हो चुकी है.
डीएम के आदेश के मुताबिक दूध, फल-सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहेंगी. हालांकि इन्हें खोलने का वक्त भी तय कर दिया गया है. सुबह 6:00 से 10:00 और शाम में 4:00 से 7:00 के बीच ही कोई भी दुकान खुलेगी. दवा की दुकानों के लिए समय का कोई प्रतिबंध नहीं है.
राजेश तिवारी