शहर की पहली महिला फिजियोथिरेपिस्ट हैं डॉ श्वेता सिंह
आरा,1 जुलाई. शहर में जज कोठी के नजदीक मां तारा फिजियोकेयर एन्ड एडवांस फिजियोथिरेपी सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया. इस एडवांस फिजियो केयर सेंटर का शुभारंभ भव्य पूजन और यज्ञ के उपरांत किया गया. सेंटर का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कन्हैया सिंह ने किया. माँ तारा एडवांस फिजियोथिरेपी की संचालिका डॉ श्वेता सिंह है. श्वेता सिंह भोजपुर जिले की पहली महिला फिजियोथिरेपिस्ट है. इसके पहले इस क्षेत्र में कोई भी महिला डॉक्टर भोजपुर में नही थीं.
भोजपुर जिले में वैसे तो कई फिजियोथिरेपी सेंटर है. लेकिन महिला द्वारा चलाया जा रहा यह पहला सेंटर होगा जहां विशेष रुप से असहाय और निर्धन मरीजों की निशुल्क चिकित्सा की जाएगी. डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों को यहां स्थापित किया गया है,जिससे किसी भी तरह की मरीजों की कठिनाई को यहां दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब लकवा, स्पोंडिलाइटिस, हड्डी, और नस की तकलीफ या किसी प्रकार की चोट की चिकित्सा शहर में ही उपलब्ध होगी
आरा जैसे छोटे शहर में नस, जोड़ो में दर्द या अन्य किसी इलाज के लिए लिमिटेड फिजियो सेंटर है. इन सेंटरों पर गिने-चुने इलाज ही किये जाते हैं लेकिन माँ तारा फिजियोकेयर एंड एडवांस फिजियोथिरेपी सेंटर एक ऐसा सेंटर होगा जहाँ हर तरह के दर्दो से मरीजों की तकलीफें गायब हो जाएंगी. मरीजों के लिए खुले इस दर्द निवारण सेंटर पर उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर के एन सिन्हा सिन्हा, डॉक्टर कुमार जितेंद्र,डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता जैसे कई शहर के जाने-माने चिकित्सकों की मौजूदगी देखी गई.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट