पटना में एक दिन में 86 नए मरीज मिले
कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बेलगाम होती नजर आ रही है. बिहार में तो इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार को एक ही दिन में 394 नए केस सामने आए हैं. पटना में अकेले 86 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 699 तक पहुंच गया है. इनमें से 322 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 372 लोग संक्रमित हैं. अब तक पटना में पांच लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. संक्रमण को देखते हुए बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी पटना के गोविंद मित्रा रोड को जिला प्रशासन ने 30 जून से 2 जुलाई तक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है.
सोमवार के दिन पटना में कोरोना के 86 नए मरीजों में से
पीएमसीएच में 14 मरीज मिले. गायनी विभाग की 6 जूनियर डॉक्टर, एक नर्स, 6 एडमिट पेशेंट और एक मृतक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है.
पीएनसी