आरा. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मझौवा स्थित सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रों की इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में व्हाट्सएप के जरिये मिले सैकड़ो चित्रों में से 15 चित्रों को चयनित किया गया है. चुने हुए छात्रों को स्कूल खोलने के बाद पुरस्कृत किया जाएगा.
वे छात्र जिनकी कलाकृतियां चयनित हुई:-
1) आलोक अतुल्य -VII
2) अस्मिता सिंह- VIII
3) संजना कुमारी- VIII
4) मानसी वर्मा -X
5) श्रील – UKG
6) धीरज कुमार – X
7) माही सिंह -X
8) शुभम कुमार -X
9) अस्मिता आर्यन -III
10) अर्णव अपूर्व – III
11) प्रांजली प्रज्ञा – VIII
12) अवनीश कश्यप- VII
13) राजीव रंजन सिंह -VIII
14) जया सिंह -IV
इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के कला शिक्षक संजीव सिंहा और विष्णु शंकर के दिशा निर्देश में किया गया था. विद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह बच्चों के पर्यावरण के प्रति इस तरह की जागरूकता को देखकर सन्तोष व्यक्त किया और कहा कि पर्यावरण के लिए पेंटिंग के जरिये अपनी प्रतिभा को दिखाने वाले सभी छात्रों को लॉक डाउन के बाद पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही उन सबकी कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. सभी बता दें कि संभावना स्कूल हमेशा से पर्यावरण के लिए तत्पर रहा है. समय समय पर वृक्षारोपण से लेकर जागरूकता तक चलाई जाती है साथ ही क्रिएटिव तरीके से पर्यावरण के बचाव के लिए बच्चों का आइडिया शेयर भी किया जाता है. बच्चों से मिले अच्छे फीडबैक पर खुश हो विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि जिन के लिए अच्छी हवा, पानी और मिट्टी का होना अति आवश्यक है. इसके लिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने होंगे और नदियों को प्रदूषण मुक्त करना होगा.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट