177 मरीजों के साथ 4273 हुआ कोरोना का आंकड़ा
बिहार में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. एक तरफ यह 5000 के आंकड़े को छूने के करीब है. दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के साथ अब तक 25 लोगों की मौत बिहार में हो चुकी है. जमुई के 35 साल के युवक की मौत के बाद उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. ये युवक हाल ही में हरियाणा से लौटा था. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 4273 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 2025 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
बिहार में अब तक टॉप पर चल रहा पटना पॉजिटिव केस के मामले में अब खगड़िया और बेगूसराय से पीछे हो गया है. खगड़िया में एक साथ 79 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद वहां कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 251 हो गई है. दूसरे नंबर पर 247 मरीजों के साथ बेगूसराय है. एयर पटना के दुल्हिन बाजार में एक समेत आज फिर 2 नए मामले सामने आए हैं. वह दरभंगा के बहादुरपुर, मनीगाछी और दरभंगा शहर को मिलाकर कुल 8 नए मामले सामने आए हैं.