बिहार सरकार ने जारी किया आदेश
बिहार के प्रखंड स्तर तक बनाए गए क्वारंनटीन सेंटर्स को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. रविवार 31 मई को जारी आदेश के मुताबिक देश भर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जून के बाद समाप्त हो जाएगी. बिहार सरकार की ओर से सभी राज्यों को पत्र लिखकर यह जानकारी दी गई थी कि बाकी बचे प्रवासी मजदूरों को 1 जून तक भेज दिया जाए. 1 जून से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो रहा है इस लिहाज से 1 जून के बाद प्रवासी मजदूरों का कोई नया रजिस्ट्रेशन राज्य में नहीं होगा.
यही नहीं प्रखंड स्तर तक चलाए जा रहे क्वारंनटीन सेंटर भी 15 जून के बाद बंद कर दिए जाएंगे. ये आदेश बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से 31 मई को जारी किया गया है.
राजेश तिवारी