अब लॉकडाउन नहीं अनलॉक होगा भारत

जी हां अब लॉकडाउन की बजाय अनलॉक 1.0 के बारे में सोचिए और काम पर चलिए. कुछ ऐसा ही संदेश दे रही है केन्द्र सरकार. एक तरफ लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. दूसरी तरफ बारी-बारी से सभी पाबंदियां खत्म करने की बात कही गई है. हालांकि हर राज्य को अपनी स्थिति देखकर फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल छूट मिलने की गुंजाइश कम है.




केन्द्र सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार आठ जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी है. लॉकडाउन 5.0 में ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन की कैटेगरी को खत्म करके सिर्फ एक जोन होगा. यह जोन कंटेनमेंट जोन होगा. 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा सकेगा.

लॉकडाउन 5.0 में मिलेंगी ये रियायतें: –

सबसे महत्वपूर्ण ये कि एक जून से आप बिना किसी पास के एक से दूसरे जिला या राज्य आ-जा सकते हैं.

फिलहाल स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे लेकिन अगले महीने से स्कूल कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे. स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया है.

8 जून से होटल रेस्टोरेंट मॉल खोलने की इजाजत दी गई है लेकिन ये सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानकों को पूरा करेंगे

एक जून से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.

दुकानों पर सिर्फ 5 लोग एक साथ सामान ले सकेंगे.

सिनेमा हॉल, मेट्रो रेल, जिम और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे.

कंटेनमंट जोन के अलावा कोई और जोन नहीं होगा.

अनलॉक 1.0 के तहत तीन फेज होंगे. पहले फेज में धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खोलने की इजाजत दी गई है.

दूसरे फेज में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान राज्य सरकारों की सहमति के बाद खोले जा सकते हैं.

तीसरे फेज में अंतरराष्ट्रीय उड़ान, मेट्रो रेल, जिम, स्वीमिंग पूल, थियेटर, सिनेमा हॉल, बार, ऑडिटोरियम आदि खोलने का फैसला होगा. इसके अलावा सामाजिक, आर्थिक, खेलकूद, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों को खोला जाएगा.

PNC

Related Post