ये देखिए, 3511 मरीजों में से 2433 प्रवासी

150 नये केस के साथ साढ़े तीन हजार के पार कोरोना

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3511 तक पहुंच चुका है. इनमें से 2433 मरीज प्रवासी हैं जो अलग-अलग जिलों में कोरनटाइन सेंटर में हैं. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1311 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 21 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.




कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले जिस राज्य से आने वाले प्रवासी बिहारियों में मिले हैं उनमें महाराष्ट्र 613 मरीजों के साथ पहले नंबर पर है. दिल्ली के 534 और गुजरात से आए 342 प्रवासियों में कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया है. हरियाणा से आने वाले 213 प्रवासी कोरोनावायरस संक्रमित हैं. वही उत्तर प्रदेश से आने वाले 124 लोगों में, राजस्थान से आने वाले 118 और तेलंगाना से आने वाले 103 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण मिला है.

पढ़िये पूरा आंकड़ा-

पीएनसी

By dnv md

Related Post