पटना एयरपोर्ट को किया गया सेनिटाइज

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पटना एयरपोर्ट का सेनिटाइजेशन

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर बिहटा (पटना) में स्थित 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार देर शाम को जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया.




कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि पटना एयरपोर्ट निदेशक के माँग पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कार्मिकों ने हाई प्रेशर मशीन की मदद से सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन घोल से एयरपोर्ट इलाके को सेनिटाइज किया. 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ के सहायक कमान्डेंट अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सेनिटाइजेशन की कार्यवाही की गई.

उन्होंने आगे बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के माँग पर वर्तमान में 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ की 18 सब-टीमें बिहार राज्य के सिवान, गोपलगंज, पटना, नालन्दा, मुंगेर, गया, रोहतास और बक्सर जिलों में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में जिला प्रशासन के साथ दृढ़ता से जुटी हुई है.

PNC

By dnv md

Related Post