बिहार में कोरोनावायरस पॉजिटिव 2686 मामले अब तक सामने आए हैं. इनमें से 729 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आज जो आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक 2686 पॉजिटिव मामलों में से 1754 पॉजिटिव मामले उन प्रवासियों के हैं जो 3 मई के बाद बिहार के बाहर से आए हैं. आप भी देखिए नीचे दिए गए आंकड़े कि किस शहर से आए कितने लोग संक्रमित पाए गए हैं.
कुल 112 नए मामले आज सामने आए हैं. पटना के समनपुरा और लोदीपुर में 1-1 समेत 8 लोग पॉजिटिव मिले हैं. दरभंगा में 13, सहरसा में 21, मधुबनी में 10, कटिहार और बेगूसराय में 9-9, भोजपुर में सात और अररिया में 6 नये मरीज मिले हैं. गोपालगंज, खगड़िया, सुपौल, भागलपुर और अरवल में 3-3, सारण , मुंगेर, औरंगाबाद और सिवान में 2-2 जबकि भोजपुर, रोहतास, शेखपुरा, समस्तीपुर, लखीसराय, मधेपुरा और नालन्दा में एक-एक मरीज मिले हैं.
राजेश तिवारी