हर घंटे बढ़ रहे हैं 8-10 कोरोना पॉजिटिव मरीज

देर शाम बिहार में कोरोनावायरस 63 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसके बाद बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2574 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति के मुताबिक 702 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 13 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.




पटना जिला प्रशासन के मुताबिक यहां मरीजों की संख्या 200 तक पहुंच गई है. इनमें से 83 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. देर शाम आए 63 पॉजिटिव मामलों में से नवादा और पूर्वी चंपारण से 11-11, बांका से 7, सारण और अरवल से 6-6, पटना से 4, पटना , गया और पश्चिमी चंपारण से 3-3, मुजफ्फरपुर,सुपौल और पूर्णिया से 2-2 जबकि भोजपुर, जहानाबाद और नालंदा से 1-1 हैं.

पिछले 4 दिनों के आंकड़े को देखें तो बिहार में हर घंटे करीब 8 से 10 मरीज बढ़ रहे हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी बिहार में तेजी से बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताई है. ऐसे में जरूरी है कि लॉक डाउन में सरकार ने भले ही ढील दे दी हो लेकिन आप और हम बेहद सावधानी से रहेंं.

21 May 211

22 May 179

23 May 228

24 May 180

PNC

By dnv md

Related Post