इस जिले में भी जीविका दीदियों ने शुरू किया मास्क का निर्माण

डिमांड के अनुरूप जीविका दीदियांं कर रही हैंं मास्क का निर्माण

बिहार के राजधानी पटना, बक्सर समेत कई जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए बड़ी संख्या में मास्क का स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन हो रहा है। यह प्रोडक्शन हो रहा है जीविका के जरिए जिसके निर्माण में लगी है जीविका दीदियां. सारण जिला के मशरख प्रखंड में भी मास्क की बढ़ी मांग की पूर्ति को लेकर जीविका दीदियों ने एक कदम बढ़ाया है. जिले के मशरख प्रखंड के गंगावली पंचायत में मास्क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.




संदीप सिन्हा ने बताया कि इस निर्माण कार्य के बाद प्रशासनिक एवं प्रखंड स्तर पर ऑर्डर भी मिलने लगे हैं.

देखिए मशरख में मास्क बना रहीं जीविका दीदी

इसके साथ जीविका दीदियों बनाए गए मास्क के आर्डर के सापेक्ष में मास्क का सप्लाई किया जाएगा.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिले में मास्क कि अचानक मांग बढ़ गई है. इसको देखते हुए जीविका दीदियों ने जिले में मास्क की कमी को पूरा करने में कमरतोड़ मेहनत शुरू कर दी है.

राजेश तिवारी

Related Post