2000 के करीब बिहार में कोरोना के मरीज
बिहार में कोरोना वायरस का चेन तेजी से बढ़ रहा है. तमाम कोशिशों के बाद भी इसका प्रसार रूक नहीं रहा है. इसका कारण प्रवासियों का सूबे में वापस लौटना माना जा रहा है.
बिहार में कोविड – 19 से इंफेक्टेड मरीजों की संख्या 1987 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1987 में 1000 से अधिक मरीज प्रवासी हैं. ये मरीज दूसरे राज्यों से वापस बिहार लौटे हैं.
इन प्रवासियों में कोरोना वायरस संक्रमण सबसे ज्यादा दिल्ली से 296 मरीज मिले हैं तो महाराष्ट्र से 253 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. वहीं और गुजरात से आने वाले 180 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
इधर स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 55693 सैंपल की जांच हो चुकी है जिनमें 1881 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को सबसे अधिक 2711 सैंपल का टेस्ट हुआ जिसमें 197 लोग कोविड – 19 के वायरस से संक्रमित मिले. सुखद है कि 593 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गए हैं.
गुरुवार को सबसे ज्यादा 50 नये मरीज जहानाबाद में मिले.
हीरेश