पूर्व मध्य रेल द्वारा
कर्मनाशा और दानापुर से प्रतिदिन चलायी जा रही हैं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
राज्य के 16 जिलों के श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा
बिहार राज्य सरकार के अनुरोध पर पूर्व मध्य रेल द्वारा 06 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया है . ये स्पेशल ट्रेनें बिहार तथा उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित कर्मनाशा में एकत्रित श्रमिक वर्ग के लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं . श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कर्मनाशा से कटिहार, अररिया, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ तथा दानापुर से मधुबनी के लिए प्रतिदिन किया जा रहा है . आम यात्री को इससे यात्रा की अनुमति नहीं है .
ECR के CPRO राजेश कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर श्रमिकों को उतारते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी. प्रारंभिक स्टेशन से खुलने के बाद ठहराव दिए गए सभी स्टेशनों पर लोगों को सिर्फ उतरने की अनुमति होगी . अर्थात बीच के स्टेशनों पर कोई भी व्यक्ति ट्रेन में नहीं चढ़ सकेंगे .
इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए रेलवे के किसी भी काउंटर पर टिकट जारी नहीं किए जा रहे . राज्य सरकार में सूचीबढ यात्री सरकार के प्रतिनिधि की निगरानी में प्रारंभिक स्टेशन पर ट्रेन में बैठ पाएंगे तथा सिर्फ ऐसे यात्रियों को ही गंतव्य स्टेशन तक यात्रा की अनुमति है .
राज्य सरकार की निगरानी में कर्मनाशा और दानापुर स्टेशन से प्रतिदिन खुलने वाली इस स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को आरा, दानापुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, अनुग्रहनारायण रोड, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी पहुंचाया जा रहा है . यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगा .
कर्मनाशा से विभिन्न शहरों के लिए चलायी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें :
- 12 मई से गाड़ी संख्या 03002 कर्मनाशा-कटिहार स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को आरा, दानापुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया और कटिहार पहुंचाया जा रहा है . यह ट्रेन कर्मनाशा से प्रतिदिन 09.30 बजे चलकर श्रमिकों के गंतव्य वाले स्टेशनों पर रूकते हुए इसी दिन संध्या 07.00 बजे कटिहार पहुंचती है .
- 13 मई से गाड़ी संख्या 03604 कर्मनाशा-अररिया स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को प्रतिदिन कटिहार, पूर्णिया और अररिया पहुंचाया जा रहा है . कर्मनाशा से यह ट्रेन प्रतिदिन संध्या 06.00 बजे खुलकर श्रमिकों के गंतव्य वाले स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 08.00 अररिया पहुंचती है .
- 16 मई से गाड़ी संख्या 03606 कर्मनाशा-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को प्रतिदिन अनुग्रहनारायण रोड, गया, जहानाबाद, बरौनी और मुजफ्फरपुर पहुंचाया जा रहा है . कर्मनाशा से प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे खुलकर श्रमिकों के गंतव्य वाले स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह रात्रि 09.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचती है.
- 17 मई से गाड़ी संख्या 03618 कर्मनाशा-अररिया स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को प्रतिदिन कटिहार, पूर्णिया और अररिया पहुंचाया जा रहा है . यह श्रमिक स्पेशल कर्मनाशा से प्रतिदिन संध्या 08.00 बजे चलकर श्रमिकों के गंतव्य वाले स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 11.00 बजे अररिया पहुंचती है.
- 17 मई से गाड़ी संख्या 03616 कर्मनाशा-बिहारशरीफ स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को प्रतिदिन अनुग्रहनारायण रोड, गया और बिहारशरीफ पहुंचाया जा रहा है . यह ट्रेन कर्मनाशा से प्रतिदिन दोपहर 02.00 बजे चलकर श्रमिकों के गंतव्य वाले स्टेशनों पर रूकते हुए इसी दिन रात्रि 09.00 बजे बिहारशरीफ पहुंचती है . दानापुर से मधुबनी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन:
- दिनांक 17 मई से गाड़ी संख्या 03214 दानापुर-मधुबनी स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को प्रतिदिन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी पहुंचाया जा रहा है . दानापुर से प्रतिदिन दोपहर 01.00 बजे चलकर यह ट्रेन श्रमिकों के गंतव्य वाले स्टेशनों पर रूकते हुए इसी दिन संध्या 07.30 बजे मधुबनी पहुंचती है. पूर्व मध्य रेल द्वारा इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा .
PNC