कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहा इजाफा

जैसे-जैसे बिहार में दिल्ली और बेंगलुरु समेत देशभर के लोग आ रहे हैं, वैसे वैसे कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 999 हो गई है. वहीं पटना में ये आंकड़ा 99 पर है.




गुरुवार को सबसे ज्यादा 8 मरीज पूर्णिया में मिले. लखीसराय और खगड़िया में 6-6, जहानाबाद में 5,बांका में 4, मुजफ्फरपुर और नालंदा में 3-3, वैशाली, सुपौल,शेखपुरा और रोहतास में 2-2 मरीज मिले हैं. इधर भोजपुर, भागलपुर और किशनगंज में 1-1 मरीज. मिले हैं.
बिहार के खगड़िया जिले से दो नए मरीज मिले हैं. जिले के मछुआ टोला से 42 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही गोगरी इलाके से भी 30 साल के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. राज्य में 400 मरीज स्वस्थ हो चुुके हैं.

By dnv md

Related Post