20 साल बाद मिले स्कूली दोस्त तो बनाई ये फ़िल्म

By om prakash pandey May 14, 2020

20 साल बाद स्कूल मित्रो के संग मिलकर बनाया वीडियो,कोरोना से बचने का दिखाया उपाय

आरा,11 मई. जहाँ पूरा देश कोरोना जैसे महामारी से गुजर रहा वही दिल्ली में रह रहे पटना के बिहटा के अमहरा निवासी सोनू कुमार उर्फ कुणाल ने अपने स्कूल -कॉलेज के मित्रो के संग मिल कर कोरोना जैसे महामारी से बचाव का एक वीडियो बनाया हैं जिसमे दिखाया कि कैसे गरीबो को मदद किया जा सकता हैं. कैसे इस महामारी में बचाव किया जा सकता.




सोनू कुमार उर्फ कुणाल से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम सभी स्कूल के मित्र 20 साल बाद जो बिहार के अनेक जिलों के रहने वाले हैं. सभी ने मिल कर इस लॉकडाउन में सोचा की देश आज इस महामारी से गुजर रहा हैं इससे से बचने के लिए एक वीडियो बनाया जाए सबने हामी भरा तो हम सभी ने मिल कर एक वीडियो बना डाला जो आज के समय के लिए कारगर हैं. वीडियो के माध्यम से कुणाल ने सोचा कि क्यों न देशवासियों को एक सूचना दिया जाए कि कोरोना जैसे महामारी के कारण आज हमारे देश भारत की अर्थव्यवस्था में काफी गिरावट आई है. जिसका वजह हैं लॉकडाउन. आज के समय मे भी सरकार लगातार सभी देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से घर के लक्ष्मण रेखा को नही पार करने को अपील की थी, लेकिन जनता को कुछ और ही मंजूर हैं. कुणाल यह भी बताते हैं कि समय रहते हुए सरकार ने सही कदम को चुना नही तो आज अमेरिका और इटली जैसे हालात अपने भी देश अंदर होता. हम सभी ने मिल कर सभी देशवासियों के लिए यह विडियो बनाया ताकि लोगो को समझ आ जाए और वो घर मे रहे सुरक्षित रहे. आवश्यकता हो तब ही घर के लक्ष्मण रेखा को पार करे. वीडियो में क्या है संदेश यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर देखें.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post