700 के पास पहुंच गया बिहार का कोरोना स्कोर

परदेसियों ने बिहार की चिंता बढ़ा दी है. रविवार को बिहार में रिकॉर्ड 85 नये मामले दर्ज हुए. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का बिहार में ये पहला मौका है. बिहार में रविवार रात तक 696 कोरोना केस मिल चुके हैं. नालंदा जिले में 11 पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद वहां अब कुल 50 मरीज हो गए हैं. नालंदा के अस्थावां के 5, चंडी के 5 और कराय परसुराय का 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पटना में अब कुल 61 मरीज हो गए हैं जिनमें से 23 लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुंगेर में एक साथ 11 नये मरीज मिले हैं जिसके बाद वहां पॉजिटिव केस की संख्या 115 हो गई है. हालांकि इनमें से 60 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि एक की मौत हुई है. मधेपुरा से मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा में जो सात मरीज मिले हैं वे सभी महाराष्ट्र के नंदुरबार मदरसा से बीते 6 मई को स्पेशल ट्रेन से यहां पहुंचे थे. सभी को कोरेंटाइन किया गया था. रविवार को भागलपुर में 9, किशनगंज में 8, सहरसा में 7, मुजफ्फरपुर और अरवल में 3-3, गया, अररिया, गया, नवादा और दरभंगा में 2-2 मामले सामने आए हैं.




फोटो- नागेन्द्र

सरकार के अनुसार, 8 से 10 मई के बीच विभिन्न राज्यों से आए 118 प्रवासियाें की जांच की गई है. इनमें से अब तक 113 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 113 पॉजिटिव में पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, अरवल, गया, किशनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, बेगूसराय के अलावा पटना आए लोग हैं.

पीएनसी

By dnv md

Related Post