एक साथ मिले 13 नए मरीज, पटना के इन इलाकों में भी फैला कोरोना

पटना में हैं अब कुल 44 कोरोना मरीज

बिहार में आज एकाएक 13 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले सुबह चार मामले सीतामढ़ी से और दो रोहतास से सामने आए थे. ताजा अपडेट के मुताबिक पटना के दो नए इलाकों में कोरोना मरीज मिले हैं जिससे हड़कंप मचा हुआ है. पटना के मीठापुर में एक 32 साल के युवक को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है, वहीं पटना के फाइनेंस कॉलोनी में भी एक कोरोनावायरस मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. बिहार में अब कुल 422 कोरोनावायरस संक्रमित पेशेंट हो गए हैं.




इनके अलावा सारण जिले के सोनपुर और नजीबा में कोरोना मरीज मिले हैं. वही रोहतास में 9 संक्रमित मरीज फिर से मिले हैं. रोहतास में तेजी से कई इलाकों में कोरोना का संक्रमण फैलता हुआ नजर आ रहा है. यहां सासाराम, नोखा, डेहरी और परमेश्वर पुर समेत कई इलाकों में संक्रमण फैल गया है. मुंगेर बिहार में कोरोनावायरस के मामले में पहले नंबर पर है इसके बाद पटना और फिर बक्सर तीसरे नंबर पर है.

बिहार में कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर भी है. वह अच्छी खबर जाहिर तौर पर कोरोनावायरस से जुड़ी है. पहले संक्रमित हुए मरीजों में से 19 और मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. अब कुल 84 मरीज बिहार में स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

PNC

By dnv md

Related Post