बिहार में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 400 के पार कर गया है. ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में अब 403 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. इस बार पटना में 2 और मरीजों का पता चला है. इनमें से एक राजधानी के राजा बाजार इलाके से है जबकि दूसरा पालीगंज से. इससे पहले आज एक और मामला नौबतपुर में सामने आया था जहां एक 24 साल की युवती कोरोना संक्रमित पाई गई. पटना में अब 42 मरीज हो गए हैं. इनके अलावा भोजपुर के भलुहीपुर से 2, बक्सर के डुमरांव से 2 और रोहतास, मधेपुरा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, वैशाली और रोहतास के एक-एक मरीज मिले हैं.
इधर एक मरीज को आज डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद अब कुल 65 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को कन्फर्म किया है कि जल्द ही 20 और मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
देखिए ये पूरा आंकड़ा-
PNC