शाहपुर थाना परिसर में एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद,डीसीएलआर कुमार रविन्द्र ने दुर्गापुजा समितियों तथा मुहर्रम के दौरान ताजिया निकलने वाले खलीफाओं के साथ शांति समिति की बैठक की गई.बैठक के दौरान अधिकारियो ने पूजा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था को लेकर सभी तरह की बिंदुओं पर चर्चा की गई.सभी समितियों से अनुरोध किया गया कि शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में अपनी पूजा को संपन्न करे.दुर्गापूजा के पश्चात सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओ के विसर्जन के लिए समय का निर्धारण किया गया.ताकि समयानुसार विसर्जन के बाद मुस्लिम धर्मावलबियो द्वारा ताजिया के लिए पहलाम किया जाएगा.इस दौरान सभी संवेदनशील स्थानों पर सशत्र बलों के साथ दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.पूजा के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे प्रशासन को इसकी सूचना अवश्य दे.वही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति एवं लावारिश सामानों को हाथ ना लगाये.बैठक में एसडीपीओ जगदीशपुर द्वारिका पॉल,बीईओ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार,प्रमोद ओझा,कफरु खान,फजलुर्र रहमान,हरेन्द्र पंडित,भोला साह सहित कई पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित थे.