बिहार से कोरोना को लेकर आज दूसरा अपडेट आ गया है. अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है. पहले चार मरीज गोपालगंज में मिले थे और अब पूर्वी चंपारण से थोड़ा परेशान करने वाली खबर है. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण के बंजरिया में चार पुरूष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें परेशान करने वाली बात ये है कि इनमें से तीन मुंबई से लौटे हैं जबकि एक दिल्ली से. अब इनके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है कि ये अब तक किन-किन लोगों से मिले हैं.
पिछले 24 घंटे में कुल नए मामले – 17
पिछले 24 घंटे में संक्रमनमुक्त हुए – 11
अब तक कुल ठीक हुए मरीज – 56
अब तक कुल मौत – 02
अब तक किये हुए कुल जाँच – 17041
पाॅजिटिव पाये गये मामलो की संख्या – 259
- मुगेर में कुल 65 में 11 ठीक हुए
- नालंदा में कुल 34 में 06 ठीक हुए
- सिवान में कुल 30 में 18 ठीक हुए
- पटना में कुल 33 में 05 ठीक हुए
- बेगुसराय में कुल 09 में 01 ठीक हुए
- बक्सर में 25 में 01 ठीक हुए
- भागलपुर में 05 में 01 ठीक हुए
- गया में 06 में 05 ठीक हुए
- गोपालगंज में 07 में 03 ठीक हुए
- नवादा में 03 में 02 ठीक हुए
- रोहतास में 09
- सारण में 03 में 01 ठीक हुए
- लखीसराय में 01
- वैशाली में 02 में 01 की मौत
- भोजपुर में 02 में 01 ठीक हुए
- पूर्वी चम्पारण में 05
- बाँका में 02
- कैमूर में 14
19. औरंगाबाद में 02
- मधेपुरा 01
- अरवल 01
पीएनसी