लॉकडाउन में घर में ही होगी रमजान की नमाज़

रमजान का महीना शनिवार से शुरू हो रहा है. कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन का असर रमजान पर भी पडेगा. गृह मंत्रालय ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. वक्फ बोर्ड ने भी लॉकडाउन के पालन और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है.

File Pic


लॉकडाउन के कारण इस बार रमजान में तराबी के लिए मस्जिदों में लंबी कतार नहीं होगी. बाजार में भी भीड़ नहीं होगी. दुआएं सामुहिक न हो कर अकेले ही मांगी जाएगी
तराबी शाम के वक्त मस्जिदों में आयोजित किया जाता है. मस्जिदों में इमाम, मुअज्जिन, खादिम समेत चार लोग दूरी बनाकर पांचों वक्त की नमाज पढ़ सकेंगे. सरकार ने सामाजिक दूरी पालन करने का सख्त निर्देश दिया है. सरकार ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.
प्रोफेसर ओबेदुल्लाह कहा कि कोरोना का संक्रमण बेहद खतरनाक है और इससे बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. उन्होंने रमजान की रातों में इधर उधर घूमने वाली तफरीह को बंद करने की अपील की है. प्रोफेसर ओबेदुल्लाह ने घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है.




सिवान से हीरेश

By dnv md

Related Post