बिहार में कोरोना ने डबल सेंचुरी बना ली है. बिहार में कुछ 223 पॉजिटिव केस हो गए हैं. इसी के साथ अब लोगों का और सरकार का भी तनाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि बिहार के दो अन्य जिले भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. आज जिन 2 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं वे हैंं मधेपुरा और औरंगाबाद. इनके अलावा बक्सर में 10 नए मरीज मिले हैं. वहीं पटना में डाक बंगला चौराहा और मसौढ़ी में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है. पटना में इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित एक बैंक के कर्मचारी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उसके बाद उस बैंक से जुड़े सभी कर्मियों और मरीज के आसपास के इलाके को सील किया जा रहा है.

आज यहां मिले कोरोना पॉजिटिव

बक्सर जिले में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं जो नया भोजपुर के हैंं. इसके साथ ही बक्सर में कोरोना के कुल मरीजो की संख्या 20 हो गई है. एक दिन में बक्सर में 12 मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप है. इधर औरंगाबाद में पहली बार कोरोना के 2 मरीज मिले हैं. मधेपुरा में भी आज पहला मरीज मिला है. शहर के बिहारीगंज में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.




इधर मुंगेर जिले में कोरोना ने नए इलाके में पांव पसारना शुरू किया है. अब तक जमालपुर में ही इसका दायरा था. आज कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी इलाके में 64 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. अब मुंगेर में मरीज की संख्या 62 हो गई है और ये बिहार में कोरोना के मामले में फिलहाल टॉप पर है. उसके बाद 44 मरीजों के साथ नालंदा दूसरे नंबर पर है. वहीं 30 मामलों के साथ सिवान तीसरे नंबर पर और 26 मरीजों के साथ पटना चौथे नंबर पर है. इनके अलावा बक्सर में 20 और बेगूसराय में 9 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. अब तक 45 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.

By dnv md

Related Post