अब इस ऐतिहासिक शहर ने बरपा दिया कहर

बिहार में आज लगातार चौथे दिन डबल डिजिट कोरोना ग्रोथ देखने को मिला है. गुरुवार को अब तक दस लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. जिस शहर ने आज सबका ध्यान खींचा है, वो ऐतिहासिक शहर सासाराम है. कल तक एक कोरोना मरीज वाले इस शहर में आज 6 और लोग संक्रमित पाए गए हैं.

सासाराम के शहरी इलाके में एक महिला को कोरोना पोसेटिव पाए जाने के बाद एक किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया. आसपास के सभी मोहल्ले में लोगों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही सभी तरह के गतिविधियां रोक दी गई हैं. डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद तथा कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम के नेतृत्व में पुलिस प्रभावित क्षेत्र में गश्त कर रही है. बता दें कि सासाराम के शहरी इलाके के एक मोहल्ले में एक 60 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस मिला है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.




उस डॉक्टर के निजी क्लिनिक को भी सील कर दिया गया हैं जहां ये महिला इलाज करा रही थी. एक किलोमीटर के क्षेत्र में सभी तरह के दुकानों को भी बंद करा दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि प्रभावित इलाके की तमाम गतिविधियां रोक दी गई है तथा जो भी जरूरत की वस्तुएं हैं वह पुलिस के लोग लोगों तक पहुचायेंगे.

इसके साथ ही बिहार में ये आंकड़ा 153 पर पहुंच गया है. पटना के खाजपुरा के बाद सासाराम का बरादरी नाम के इलाका आज सुर्खियों में रहा. इधर मुंगेर में भी आज चार नये मामले सामने आए हैं. मुंगेर और नालंदा 31-31 कोरोना मामलों के साथ बिहार में टॉप पर हैं.

सासाराम से मिल रही जानकारी के मुताबिक पहली कोरोना पीड़ित महिला का मायके कैमूर के चैनपुर में है. तबीयत बिगड़ने के बाद ये महिला अपने मायके भी गई थी. कैमूर जिला प्रशासन भी इस मामले एहतियात बरत रहा है और पूरे जिले को सील कर दिया है. महिला के मायके में भी संपर्क कर जांच की जा रही है.

इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है कि अब तक बिहार में 69,45,955 घरों की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग हो चुकी है. इसमें कुल 3,78,22,472 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. कोरोना वायरस पॉजिटिव 153 मरीज मिले हैं, जिनमें से 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2 लोगों की मौत हुई है.

सासाराम से रवि

By dnv md

Related Post