दुर्गा पूजा में हर साल भोजपुर किसी भी मायने में पटना या किसी अन्य शहर से पीछे नहीं रहता. पंडालों की भव्यता हो, मूर्तियों की बात हो या फिर मेले की. हर मायने में आरा और इसके आसपास के इलाकों का कोई जवाब नहीं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ पंडालों की तस्वीरें पेश कर रहे हैं. इनमें से की तस्वीरें पटना नाउ के पाठकों ने भी भेजी हैं. आप भी अपनी बेहतरीन तस्वीरें शेयर कर सकते हैं. info@patnanow.com पर.

अमेहता अगिआंव बाजार की तस्वीर
आरा शिवगंज में दुर्गा मंदिर की भव्य सजावट

