राजस्थान, 22 अप्रैल. कोरोना संकट के बीच एक और चौंकाने वाली खबर है. कोरोना के टेस्ट के लिए आये किट ही फेल साबित हुए है .राजस्थान सरकार ने कोरोना का एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट फेल होने से जांच रोक दिया है. सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना के 100 मरीजों का इस किट के जरिए टेस्ट किया गया, जिसमें से इसने 5 को ही पॉजिटिव बताया.
अब टेस्ट में रैपिड किट ही फेल साबित हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यह गलत परिणाम दे रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कोई प्रक्रियागत चूक नहीं है. यह किट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा भेजी गई थी और इसकी सूचना आईसीएमआर को दे दी गयी है. बताते चलें कि इसके 2 रोज पूर्व भी किट को लेकर संशय तब बना था जब बिहार में एक ही मरीज का रिपोर्ट AIIMS ने पॉजिटिव और NMCH ने निगेटिव बताया था. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी और इस पर राजनीति गरमा गई थी. लेकिन राजस्थान में हुई इस घटना के बाद यह साफ हो गया है कि किट ही फेल है.
पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट