पाटलिपुत्र वारियर्स के तहत जद यू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के संरक्षण में पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति , पटना के तत्वाधान मे शाहगंज देवी स्थान के पास रह रही छात्राओं के अनुरोध पर जो किसी कारणवश लॉकडाउन मे घर नही जा पाईं उन्हे समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा एक सप्ताह का खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया.
समिति द्वारा लॉकडाउन का पूरा ख्याल भी रखा जाता है. साथ ही कोविद-19 रिलीफ के नवीन जी के द्वारा मारवाड़ी कॉलोनी, श्याम मंदिर के कुछ परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया गया. इस कार्य मे अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पाटलिपुत्र वारियर्स के को -ऑर्डिनेटर सबीहुद्दीन अहमद सिफु के अतिरिक्त भूट्टो खान , वरुण कुमार , शशि मेहता , अभिषेक कुमार , अमन मेहता , हलीम जाफ़र का अहम योगदान रहा.
आईजीआइएमएस में मरीज़ों के तीमारदारों के बीच पाटलिपुत्र वारियर्स ने एजाज़ अहमद एवं कंचन सिंह के नेतृत्व में भोजन पैकेट का वितरण जारी रखा , वहीं मुकेश यादव विनीत राज एवं रंजन कुमार के नेतृत्व में सेवासंघ एवं पाटलिपुत्र वारियर्स ने मिल कर जक्कनपुर, सरिस्ताबाद एवं कच्ची तालाब में राशन पैकेट वितरित किए.
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन ख़त्म होने तक पाटलिपुत्र वारियर्स के योद्धा भिन्न भिन्न इलाक़ों में निरंतर सक्रिय रहेंगे.