कोरोना वारियर्स पर पुष्प वर्षा

कोरोना योद्धाओं को दिया गया सम्मान


एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुरे देश में लॉक डाउन है. वही कोरोना योद्धाओंं को शनिवार देर शाम में गड़हनी प्रखंड के हृदय स्थली गोला बाजार पर सुरक्षा को ले फ्लैग मार्च करने आई गड़हनी पुलिस व चरपोखरी पुलिस के साथ साथ स्थानीय मीडियाकर्मियों को गौरीशंकर न्यास समिति सह पूर्व प्रखंड प्रमुख अध्यक्ष सुनय परमार उर्फ बब्लू सिंह के नेतृत्व में पुष्पवर्षा की गई.




बता दें कि बीते 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश के लोगों ने ताली व थाली पीटकर हौसला बढ़ाया था. उसी को देखते हुए गड़हनी गौरी शंकर न्यास समिति के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सड़क पर कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों एवं स्थानीय मीडियाकर्मियों को फूल माला व अंगवस्त्र के साथ साथ पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया. कार्यक्रम आयोजन कर स्थानीय पुलिस एवं पत्रकारों का हौसला बढ़ाया। गड़हनी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन व चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार दोनो के संयुक्त रूप से गड़हनी पुलिस पिकेट से शुभारंभ कर गड़हनी गाँव के विभिन्न गलियो में घूम घूम कर फ्लैग मार्च किया .

मोहल्ले वाले ने अपने अपने दरवाजे से और छत से कोरोना योद्धाओं को फूलो का वर्षा किया,पुष्पवर्षा का कार्यक्रम गौरी शंकर न्यास समिति अध्यक्ष सुनय परमार उर्फ बब्लू सिंह के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जो भी लोग चाहे वह पुलिसकर्मी हो, डॉक्टर हो या मीडिया कर्मी हो सड़क पर अपनी जिम्मेदारी के लिए डटे हुए हैं,उनका जितना भी सम्मान दिया जाए कम हैं, इस विकट महामारी में भी सभी योद्धा अपनी कर्तब्य पर निरंतर अग्रसर हैं.

वही उपेन्द्र केशरी ने कहा की सभी कोरोना योद्धा है, उन सभी को प्रोत्साहित करने के लिए ही यह पहल की गई है. इस मौके पर गड़हनी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन, वाहिद अली,चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार,आलोक कुमार,गौरी शंकर न्यास समिति अध्यक्ष सुनय परमार उर्फ बब्लू सिंह,उपेन्द्र केशरी,भगवान प्रसाद,चंदन सोनी,दीपक ओझा ,रामजी केशरी,राहुल सोनी, पत्रकार पत्रकार अमित सिंह, अरुण सिंह,कुणाल सिंह,अमरेंद्र मिश्रा,एम०एम० जोशी,गुड्डू सिंह,मो० अलताफ हूसैन, तनवीर समेत ग्रामीणों ने सोसल डिस्टेंस पालन करते हुए उपस्थित थे.

गड़हनी सी मुरली मनोहर जोशी

By dnv md

Related Post