कोरोना वायरस ने एक तरफ बिहार में अपने पैर और पसार लिए हैं, वहीं एक अच्छी खबर भी आ रही है. गुरुवार को पटना के एनएनसीएच से एक साथ 8 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिल गई.
कोरोना से पीड़ित अब तक 22 मरीज़ों को ठीक कर अस्पताल से घर भेजा जा चुका है. वहीं 6 मरीज़ों का इलाज़ आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. NMCH के नोडल कोरोना पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार को कोरोना से पीड़ित 8 मरीज़ो को ठीक कर के अस्पताल से छूट्टी दे दी गई. इनमें से सिवान के 6 मरीज और गोपालगंज व गया के एक-एक मरीज़ शामिल हैं.
डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना को लेकर जो चुनौती कठिन लग रही थी वो आज बहुत आसान लग रही है. जिसका नतीजा है कि NMCH से कोरोना से पीड़ित मरीज लगातार ठीक होकर घर जा रहे हैं.
दुबई से लौटे गोपालगंज निवासी रोहित कुमार ने कोरोना पर जिंदगी की जंग जीतने के बाद क़ाफी उत्साहित लहजे में कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. संयम और डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए इसे हराया जा सकता है. हालांकि डॉक्टरों ने NMCH से छोड़े गए आठों मरीज़ो को अभी 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश भी दिया है.
पीएनसी ब्यूरो