डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर हो कठोर कार्यवाई

पूरे देश में कोरोना वारियर्स का लोग ह्रदय से सम्मान कर रहे हैं, वहीं मुरादाबाद में कुछ समाज के कंटकों ने बुधवार को कोरोना वारियर्स पर पत्थर बरसाया है. इस घटना की चिकित्सकों ने निंदा की है.

विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार इकाई के संरक्षक डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी ने बुधवार को मुरादाबाद में करोना संदिग्ध को ले जाने के क्रम में कुछ समाज के कंटकों ने पूर्व निमा अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर अग्रवाल और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों , एंबुलेंस कर्मी और पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर क्षोभ जताते हुए कहा कि इस घटना का हम और नीमा कठोर शब्दों में निंदा करते हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से यह आग्रह करते है कि उन अवांछित तत्वों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर यथासंभव कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए.




डॉ त्रिपाठी ने कहा कि इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे हम जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी इस समय देश की जनता को किसी भी तरीके से करोणा संक्रमण से बचाने में लगे हुए हैं ऐसे में इस तरह की घटनाएं मनोबल पर आघात करती हैं.

प्रान्त शिक्षक प्रकोष्ठ के सह प्रमुख ,विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार इकाई के डॉ सुधांशु त्रिपाठी इसकी निन्दा करते हुए भगवान धन्वंतरि से डॉ सुधीर अग्रवाल के लिए  जल्द अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. डॉ त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटना की पूर्णावृत्ति ना हो.

सिवान से हीरेश

By dnv md

Related Post