(PNC EXCLUSIVE) कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं बिहार के सीवान जिले में सूबे के सबसे ज्यादा कोरोना पीड़ित मरीज मिले हैं. संक्रमण के हॉट स्पॉट बने इस जिले के दयानंद आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल को कॉरेन्टीन सेन्टर, चिकित्सा केंद्र सह आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.
जिले में कोरोना के संक्रमित पहले मरीज को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो पंजवार गांव का निवासी है. दयानंद आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने बताया कि 20 मरीजों को यहां भर्ती कराया गया था जिसमें से तीन मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को डिस्चार्ज कर दूसरे कोरोंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को 17 अन्य मरीजों का सेंपल भी जांच के लिए भेजा गया है.
डॉ सुधांशु त्रिपाठी (एसोसिएट प्रोफेसर) चिकित्सा विभाग ने बताया कि यहां महिला और पुरुष मरीजों को रखने के लिए अलग अलग वार्ड बनाया गया है. डॉक्टर सुधांशु ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां कोई भी नया मरीज भर्ती नहीं किया गया है. यहां के डॉक्टर्स की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई है.
वहीं जिले के रघुनाथपुर के पंजवार में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद तीन किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने की कोशिश में लगा है और हॉट स्पॉट क्षेत्र की सतत निगरानी की जा रही है.
सीवान से हीरेश